आज हम चद्र देव के बारे मे बात करते है
आज हम चद्र देव के बारे मे बात करते है आज के समय मे मनुष्य हर छोटी बात के लिए मानसिक तनाव से ग्रस्त रहता है चाहे काम से हो या रिश्तो से चद्र देव बदलाव विचारो के साथ तो करते ही है काम मे भी मानसिक हालाद बदल देते है खराब राहु औ र खराब चद्र का मेल यानी युति यदि हो जाए तो बुद्धी ना के बराबर काम करती है जैसा कोई कहेगा वो वेसा करेगा इसी लिए जब भी कोई टोना करता है तो राहू और चद्र को दबा दिया जाता है और केतू नेगेटिव किया जाता तभी किया कराया काम करता है उसके हालाद पागलो जैसे हो जाते है बिमार रहने लगता है अगर ऐसे आदमी का शनी कमजोर हो तो उसका खुद का घर और काम के अदंर हालाद भी खराब होने शुरू हो जाते है ऐसे लोगो की माता व पत्नी बहुत दुखः उठाती है ऐ मन और माता के कारक है पहली भूमिका चद्र देव निभाते है इनके फल जलूदी खराब और सही होते रहते है पर जिनका चद्र अच्छी अवस्ता मे होता है उनका स्वभाव शान्त और उनकी सहन शक्ती गजब की होती है । उनकी माता सदैव उनके साथ रहती है और जब तक साथ रहती है सुरक्षा कवच का काम करती है ऐसा भी देखे गया है की ऐसे जातक को पत्नी भी शान्त स्वभाव की मिलती है या पति सुख अच्छा होता है चूकि ऐ चचंल है इसलिए थोडा बोलने मे चचंलता देता कभी कभी जल्दबाजी कुछ सच किसी का बोल देते है जो सामने वाले को रास नही आता । पिडित चद्र की पहली खास बात है की उसको कम पानी पीने की आदत होती है दूसरा उसके दिल मे कोई बात नही पचती अकसर दूसरो की निदां करना उनका शौक बन जाता है । बच्चो मे उसका खराब असर भटकाव देता है उनका मन किसी एक जगह नही लगता यादाश्त कमजोर और हर छोटी बात पर रोने लगता है दूध से छिड होती है । राहू और शनी से कुपित चद्र जहर जैसा काम करता है किसी काम को पूरा नही कर पाता आधा काम करके बीच मे ही छोड देता है हार मान जाता है । राहू शनी चद्र की युति व्यक्ति धन बिमारियो लगता है पिता उग्र स्वभाव के या मानसिच रोग हृदय रोग से पिडित होगे माता की आऐ दिन कोई न कोई बिमारी लगी रहती है । मगंल के साथ होने पर धन तो देता है पर सतुष्टी नही देता है गुस्सा छोटी बात पर होने की आदत देता है । जिनका चद्र पिडित रहता है वह पूर्णिमा के पहले दिनो मे उनका मन विचलित रहता है । यह प्रेम के कारक भी है पर उस प्यार की कोई बुनियाद नही होती चद्र की दशा मे की शादी और प्रेम अधिक नही चलता दशा बदलते ही विचार बदल जाते है और उनमे वैचारिक मतभेद पैदा होने लगते यदि ऐसे लोगो की कुडंली खराब राहु और खराब चद्र एक सा हो और शुक्र नीच का होतो पत्नी सिर्फ पैसे के लिए ही आती फिर झूठे केस मे फसा कर पैसे की मागं करती सबसे बडी बात उसकी माता उसका पूरा साथ देती गलत काम मे खुद तो आराम करेगी पर पति का आराम हराम होगा वही यदि नीच का शनी चौथे घर मे हो और चद्र शनी के घर मे हो तो ऐसा आदमी अपने काम की मानसिक पीडा झेलता है ऐ भी है वो जितना कमायेगा माता के कहने पर भाईयो को काम के लिए देगा पर भाई या कोई और उसका पैसा वापस नही देते माता भी फिर बात नही करती बडी बात ऐ की उसके बुरे समय मे कोई साथ नही आता । चद्र की खराबी मे या अधिक मानसिक तनाव मे लोग मोती पहन लेते है ऐसा कभी न करे जब भी चद्र राहू शनी से पिडित हो तो मोती खराब फल देता है यदि बुध अच्छा हो और राहू खराब हो चद्र के साथ तो पन्ना पहन सकते है जो राहू और मानसिक तनाव शातं करेगा
Comments
Post a Comment